कोरबा। विप्र वाटिका के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अत्यधिक शराब का सेवन और ठंड लगने को मौत का प्रारंभिक कारण माना जा रहा है। विभिन्न प्रकार की आशंका को ध्यान में रखते हुए मानिकपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद इस मामले में ली है।
मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि लगभग 20 वर्ष के युवक अभिषेक श्रीवास कि यहां पर मौत हुई है। वह इसी इलाके का निवासी बताया गया है। स्थानीय लोगों से मिली सूचनाओं के अनुसार वह दो-तीन दिन से यहां पर विचरण कर रहा था। उसे शराब की आदत थी। एक मौके पर विप्र वाटिका में लगे नल में हाथ धोने के दौरान वह गिर गया था। लोगों ने उसकी हरकतों पर ध्यान जरूर दिया लेकिन और कुछ काम नहीं कर सके। वह रात भर इसी क्षेत्र में पढ़ रहा और आज उसकी मौत हो गई। इसलिए माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब का सेवन करने और ठंड के असर से उसका अंत हो गया होगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति की सूचना पर इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। मृतक युवक की उम्र कम है इसलिए फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति यहां दर्ज कराई गई ।उसने भी अपनी ओर से कुछ तथ्यों को संज्ञान में लिया है। हालांकि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।