
बारिश में जल जमाव से होगी परेशानी
नई पार्किंग के नजदीक क्षेत्र के लोग मुसीबत में
कोरबा। हसदेव बाई तक नहर पुल से होकर राताखार को जाने वाले रास्ते पर नगर पालिका निगम के द्वारा बनाई जा रही नवीन पार्किंग से भले ही ट्रैफिक की समस्या काम हो सकेगी लेकिन इसके चलते पावर हाउस रोड के एक बड़े हिस्से में रिहायशी क्षेत्र की समस्या बारिश के मौसम में बढ़ाने की पूरी गुंजाइश है। आसपास के लोगों ने इस पर चिंता जताने के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम को कहां है वह क्षेत्र की समस्या को पहले दूर करें।
पावर हाउस रोड के निवासियों ने बताया कि काफी समय से ही पीछे के हिस्से में समस्याएं बनी हुई थी। लगातार प्रयास करने के साथ तो बने अपने खर्चे से कुछ हद तक प्रयास किया। लेकिन अब अलग-अलग कारण से मुसीबत बढ़ती जा रही है। बताया गया कि गंदे पानी की निकासी के लिए पहले जो रास्ता सीधे नहर की तरफ निकाला गया था उसे बंद कर दिया गया है। दूसरी और अब इसी क्षेत्र में अवैध कब्जा का काम भी जोर-जोर से शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि ऐसे लोग या तो राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं या फिर उन्हें दल के नेताओं का समर्थन मिला हुआ है। इस प्रकार की हरकत में शामिल लोगों को इस इलाके में निवासरत बड़ी आबादी की कोई चिंता नहीं है। बताया गया कि इसी क्षेत्र में राताखार मार्ग के किनारे कारपोरेशन के द्वारा नवीन पार्किंग तैयार कराई जा रही है। उपरोक्त सभी स्थिति में बारिश के दौरान गंदे पानी के साथ-साथ बारिश का पानी कहीं से भी निकल नहीं सकेगा और यह रिहायशी क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति को उत्पन्न करेगा। ऐसे में व्यापक स्तर पर मुसीबत खड़ी होगी और लोगों को अपने काम छोडक़र समस्या के निपटारे में ध्यान देना होगा।
लोगों ने चिंता जताई है कि बार-बार यह विषय अधिकारियों की जानकारी में आने के बावजूद न तो वे गंदे पानी की निकासी के लिए विकल्प सुनिश्चित कर रहे हैं और ना ही अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। सवाल खड़ा हो रहा है कि जब दूसरे क्षेत्रों में ऐसे ही मामलों को लेकर एक्शन हो रहा है तो फिर इस इलाके को किन कर्म से छोड़ दिया जा रहा है।