
बलरामपुर। बलरामपुर रामनुजगंज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग ने अपने पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन साप्ताहिक बाजार परिसर के शेड में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। हजारों शिक्षकों के आज हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में अध्यापन कार्य करीब करीब ठप्प रहा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक पवन सिंह एवं उपेंद्र सिंह ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगो के लेकर पूरे जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे। हम लोगों की मांगे जायज है सरकार को अविलम्ब मान लिया जाना चाहिए। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक हम सभी का संघर्ष इसी प्रकार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हम लोगों की पांच सूत्रीय मांगों में मोदी गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए। पूर्ण सेवा अवधि की गणना हेतु समस्त एलबी संवर्ग के पुराने पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन प्रावधान किया जावे।सहीत पांच सूत्री मांगे हैं। मांगो के समर्थन में दिखी एकजुटता,हजारों की संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज जिले के दूरस्थ विकासखण्डों के दूरस्थ अंचलों से बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखी।