नेशनल हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने गन्ने से भरी ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर जाम खुलवाया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात फतेहगंज पश्चिमी से गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली डीएसएम शुगर मिल मीरगंज जा रही थी.
प्राइवेट बस प्रयागराज कुंभ में लोगों को गंगा स्नान कराकर देहरादून उत्तराखंड जा रही थी। ठिरिया खेतल के पास तेज रफ्तार बस ने अचानक गन्ने से भरी ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। बस में बैठे 12 यात्री और बस चालक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।