जांजगीर। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले 19 बागियों को भाजपा ने संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे और अनुशासन भंग करने के मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही भीतरघात करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
जांजगीर-चाम्पा भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लडऩे वालों में नगर पालिका जांजगीर-नैला और बलौदा एक-एक, नगर पालिका अकलतरा में 7, नगर पंचायत नवागढ़ में 8 और नगर पंचायत शिवरीनारयण में 2 लोगों का निष्कासन किया गया है। जिलाध्यक्ष जांगड़े ने कहा कि निष्कासित हुए लोगों को आने वाले 6 साल तक भाजपा संगठन में किसी भी पद पर नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन का विशेष महत्व है। अनुशासन भंग करने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩा घोर अनुशासनहीनता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा ऐसे लोगों को 6 साल के लिए निष्कासन किया जाना स्वागत योग्य कदम है।
चुनाव लडऩे पर इन लोगों को पार्टी से किया बाहर भाजपा जिला कार्यालय के प्रभारी योगेश चौरसिया, नगर पंचायत बलौदा के राजकुमार कंवर, नगर पंचायत शिवरीनारायण के विनय केंवट, प्रीतम सोनी, नगर पालिका अकलतरा के सरस्वती सिंह, रमाशंकर साहू, रोहित सारथी, प्रेमनारायण पाण्डेय, आशा यादव, धनीराम यादव, दिलीप रोहिदास, नगर पंचायत नवागढ़ की प्रीति कौशल कश्यप, योगेश कश्यप, राजेश खुंटे, गणेश धीवर, कीर्ति केशरवानी, खगेश्वर कश्यप, बद्री केशरवानी और बसंत कश्यप को 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है।