कोरबा। जानकारी होने के बावजूद विवाहित युवती के संपर्क में आना है एक युवती के लिए भारी पड़ गया। लंबे समय तक उसके साथ रहने से वह अनहोनी का शिकार हो गई। उरगा पुलिस ने यूपी की शिकायत पर युवक के विरुद्ध 376 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है और आगे कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में मरवा रानी के नजदीक के गांव भाटापारा मोगरा निवासी अश्विनी कंवर को नामजड़ किया गया है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पीडि़ता भी इसी इलाके की निवासी हैं जो कुछ समय पहले युवक के संपर्क में आई। बाद में दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। विवाह का दबाव बना तो वास्तविकता सामने आ गई। ऐसे में युवती को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। मामले को गंभीर श्रेणी का मानते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें अपने आसपास में घटित होने वाले अपराध व उनसे बचने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद कई क्षेत्रों में अप्रत्याशित घटनाएं हो रही हैं और लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं।