गोधना। नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरियारी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय विद्यार्थियों के चिकित्सा अधिकारी आयुष ज्योति के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक राजेश्वर कश्यप ने 1 फरवरी से 5 फरवरी तक स्कूल प्रांगण में ग्रामीणों को योग प्रशिक्षण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। सभी स्कूली बच्चों और ग्रामवासियों से अपील की गई कि लोग योग को अपने जीवन में शामिल करें। इससे उनका शरीर स्वस्थ रहे। इस कार्यक्रम में प्रति दिवस स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को अंकुरित चना, मूंगफली और काढ़ा बांटा गया। इस कार्यक्रम में शासकीय आयुर्वेद औषधालय गोधना के फार्मासिस्ट डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार, औषधालय सेवक प्रहलाद कश्यप, पीटीएस छोटू लाल यादव व शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों का योगदान रहा।