
प्रतापपुर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कोचली लालमाटी में आग लगने से एक घर पूरा तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर जब गांव के लोग एकजुट हुए उसी समय जोरदार धमाके की आवाज के साथ घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। समय रहते घर में मौजूद वृद्धा को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया जिससे गंभीर घटना टल गई। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कोचली लाल माटी निवासी राजेश गुप्ता बुधवार को अयोध्या जाने के लिए अम्बिकापुर गए हुए थे। उनकी पत्नी जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर हैं वे स्कूल गई हुई थीं। बच्चे भी पढऩे के लिए स्कूल गए हुए थे। राजेश गुप्ता की मां जो कि घर के बगल में सटे हुए एक दूसरे मकान में मौजूद थीं। अचानक उन्हें अपने पुत्र के घर से धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं देखकर जब उन्होनें दरवाजा खोला तो वे भी आग की लपटों से घिर गईं। आग की लपटों से घिरी वृद्धा महिला की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग इक_े हुए तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी। किसी तरह से लोगों ने वृद्धा को आग से बचाते हुए बाहर निकाला। बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद लोग जैसे-तैसे करके आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक घर में रखा सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई।