जांजगीर-चांपा। सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात नगदी 50 हजार सहित 5 लाख का माल पार कर दिया। घटना की पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला सिटी कोतवाली जांजगीर के वार्ड क्रमांक 18 की है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 19 जून की दरमियानी रात की है। इधर धीरेंद्र राठौर ने बताया की भाई की शादी होने वाली जिससे लेकर उसकी पत्नी और बच्चे रायगढ़ गए हुए है और वह बुधवार को रायपुर गया हुआ था। रायपुर से आने के बाद अपने गांव सारागांव खेती किसानी का काम देखने के लिए चला गया और रात को वही रुक गया। गुरुवार 20 जून की सुबह घर में काम करने वाली बाई जब आई तो देखा की दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था घटना फोन कर जानकारी दी। गांव
से अपने मकान पहुंचा तो कमरे में समान बिखरा हुआ था वही अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए और नगदी रकम 50 हजार रुपए लगभग 5 लाख रुपए की चोरी की गई है। चोरी करने के बाद घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले होंगे। सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। घटना की
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम सायबर टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। आस पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तलाशी लेने पर 2 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मकान का ताला तोडऩे हुए नजर आ रहे है। हालांकि पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार परा आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।