
पटना, 0५ जुलाई ।
बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन किया है। डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि राजधानी के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार रात 11.45 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई। उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाना पुलिस समेत तमाम वरीय अधिकारी पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों में गुस्सा है। आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस घटना के काफी देर बाद अस्पताल पहुंची। 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौट रहे थे। वे कार से उतरे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे।