जांजगीर-चांपा। 11 जुलाई जिले में पहली बार नाबालिग बालक से अनाचार का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज प्रकरण में जांजगीर पुलिस ने 25 वर्षीय युवती को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। युवती पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।थाना जांजगीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को एक नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाए जाने की आशंका पर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।तकनीकी साक्ष्य से मिला सुराग जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि नाबालिग बालक जगदलपुर में है। इसके बाद पुलिस टीम जगदलपुर पहुंची, जहां से उसे एक युवती के कब्जे से बरामद किया गया।
फ्री फायर गेम से शुरू हुई बातचीत नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि उसकी आरोपी युवती से पहचान फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम और फोन पर बातचीत होने लगी। जून में युवती जांजगीर पहुंची और परिजनों के सामने नाबालिग से शादी की इच्छा जताई, जिसे परिजनों ने खारिज कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद नाबालिग बालक 50 हजार रुपये लेकर बिना बताए घर से निकल गया।
शादी का प्रलोभन देकर अनाचार पूछताछ में युवती ने स्वीकार किया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जांजगीर लाया गया और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।जांजगीर-चांपा जिले में यह पहला मामला है, जहां नाबालिग लडक़ा किसी युवती के यौन शोषण का शिकार हुआ है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।