
बलौदा। नगर पंचायत बलौदा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता डहरिया ने रविवार को मंत्रोच्चार के बीच पदभार ग्रहण कर अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। राघवेंद्र सिंह विधायक और उनकी पत्नी पल्लवी सिंह की उपस्थिति में भगवताचार्य पंडित विजय दत्त पाठक ने प्रवेश द्वार और अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ कविता डहरिया ने अध्यक्ष की कुर्सी में बैठकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की। विधायक राघवेंद्र सिंह ने अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष केके सोनी और सभी नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए नगर हित में मिलजुलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह एक टीम वर्क है और सभी अपना-अपना दायित्व निभाएंगे, ऐसी उम्मीद है।
इस मौके पर अध्यक्ष कविता डहरिया ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व, सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी का क्षण है। मैं अपने नगर के विकास और जनता की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सभी के साथ मिलकर नगर को और भी स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाएंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सोनी (उपाध्यक्ष), विजय दत्त पाठक, पल्लवी सिंह, अशोक अरोरा, गोविंद देवांगन, मनहरण डहरिया, राजेश देवांगन, दिलहरण दिवाकर, सुनीता शिवा देवांगन, राजकुमार कँवर, रामसेवक कुम्भकार, राजकुमार सोनी, पायल अजय कटकवार, रतन कुर्रे, भीखम सिंह, रामसिंह क्षत्री, रेणु लीलाधर थवाईत, ऋषिकेश रात्रे, वेदकुमारी गुलाब कौशिक, संतोष गुप्ता, शशि जगत, कृष्णकुमार अग्रवाल, नर्मदा सोनी, आरिफ कुरैशी, प्रकाश गुप्ता, शुभम सोनी और नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।