
बिर्रा। शासकीय डीडीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में विद्यालय एवं सभी बैंक प्रभारियों के संयुक्त तत्वावधान में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक जयकुमार साहू उपस्थित थे। उनके साथ जनपद सदस्य रितेश रमणसिंह सिंह, सरपंच प्रतिनिधि एकादशियां साहू, प्रभारी प्राचार्य राकेश साहू, व्याख्याता लक्ष्मी खुंटे सहित विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक जयकुमार साहू ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बड़ी चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में सभी को सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामलों में अक्सर लोग फर्जी कॉल, मोबाइल नंबर या लिंक के माध्यम से अपने बैंक खाते की जानकारी साझा कर बैठते हैं, जिससे उनके खाते से पैसे उड़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि कोई भी अजनबी कॉल आने पर उसे रिसीव न करें और किसी को भी ओटीपी, खाता संख्या या पासवर्ड जैसी जानकारी न दें।
मोबाइल की लत से बच्चे न केवल पढ़ाई से दूर होते हैं, बल्कि कई बार गलत संगत और साइबर अपराध के जाल में भी फंस जाते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। जनपद सदस्य रितेश रमणसिंह सिंह ने कहा कि बच्चों को साइबर अपराध से बचाने जानकारी दी जा रही है। प्रभारी प्राचार्य राकेश साहू और सरपंच प्रतिनिधि एकादशियां साहू ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर व्याख्याता श्रीकांत राठौर, संगीता कश्यप, अनिता टोप्पो, सुशील नेताम, व्यायाम शिक्षक मुकुंद कृष्ण पांडेय, लिपिक सतीश मैत्री, उपसरपंच प्रतिनिधि गोपाल कश्यप, कमला प्रसाद, आदित्य राधे, केशवानी, छोटे लाल केंवट, बुद्धेश्वर देवांगन, विमला चौहान, जगत, लक्ष्मी कश्यप, रघुवीर व अन्य मौजूद रहे।