
नई दिल्ली। मिसाइल और ड्रोन हमले नाकाम होने से हताश पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रातभर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप नागरिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी के बाद शुक्रवार को शाम होते बारामुला से भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले किए। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश हुई, जिसे नाकाम कर दिया गया।
भारत ने पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया गया
नागरिक इलाकों को पाकिस्तान ने बनाया निशाना
पाकिस्तान ड्रोन हमलों के साथ ही नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गनों से न केवल नागरिक इलाकों को, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहा है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और पाकिस्तान की हर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हो गई हैं। पाकिस्तानी हमले में एक भारतीय सैनिक बलिदान हुआ है और तीन नागरिकों की मौत हुई है। इस बीच, बढ़ते सैन्य टकराव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ एवं तीनों सेना प्रमुखों के साथ ताजा स्थिति की समीक्षा की और आगे की सामरिक रणनीति पर गहरी मंत्रणा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।