कोरबा। भारत विकास परिषद के द्वारा कोरबा के अग्रसेन शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगीत पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरबा जिले के 7 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की। उन्होंने अपने शानदार प्रस्तुतीकरण से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
भारत की परंपरा और संस्कृति को लेकर भारत विकास परिषद लगातार काम कर रहा है। उसने निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत इस वर्ष राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ प्रतिभाओं को मौका दिया। अतिथियों ने विद्या के देवी सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीपक प्रज्वलन करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने हिंदी और संस्कृत में राष्ट्रगीत की प्रस्तुति कर सभी को मोहित कर दिया।
भारत विकास परिषद की ओर से लोकगीतों पर आधारित प्रतियोगिता भी इसी स्थान पर की गई जिसमें पांच विद्यालयों की भागीदारी हुई। प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक लोकगीत इस विधा में प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई समूह डीपीएस प्रथम रानी पद्मावती समूह इंडस पब्लिक स्कूल द्वितीय और देवी अहिल्या समूह साडा कन्या कोरबा तृतीय स्थान पर रहा।
भारत विकास परिषद ने कोरबा के अग्रसेन विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों और संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि परिषद किस प्रकार से अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंच पर परिषद के प्रांतीय मंत्री नरेश अग्रवाल प्रांतीय पर्यवेक्षक डीसी कुदेशिया, अध्यक्ष कमलेश यादव, सचिन कन्हैया लाल सोनी शक्ति स्वरूपा के अध्यक्ष सुषमा दानी और सचिव निधि तिवारी उपस्थित थी। अतिथियों ने भारत विकास परिषद के कार्यों के संबंध में अपने विचार रखें। उन्होंने सफलता और उद्देश्यों की जानकारी दी ।
परिषद के नेत्रदान और देहदान प्रकल्प के प्रभारी महेश गुप्ता ने अपनी बात रखी। उन्होंने उपस्थित लोगों को इस अभियान और विचार के बारे में जानकारी दी और कहां की वे भी अपने सरोकार दिखने तैयार हो। भारत विकास परिषद के इस आयोजन में लायन पदम सिंह चंदेल, छेदीलाल अग्रवाल, विष्णु शंकर मिश्रा, श्रीमती मधु पांडे, मोहन अग्रवाल, प्रेम रामचंदानी, शोभना सोनी, पद्मिनी साहू, भारती अरोड़ा, अंजना सिंह सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले खास लोग उपस्थित थे।