तालाबंदी के ऐलान का असर 31 तक कोई कार्रवाई नहीं
कोरबा । बालको प्रबंधन ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को आवास छोडऩे और अन्य सुविधाएं से वंचित करने के मामले में 31 अक्टूबर तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने का मन बनाया है। भाजपा बालकोनगर मंडल की चेतावनी के कारण ऐसा हुआ। उसने नगर प्रशासन कार्यालय में 3 सितंबर को तालाबंदी करने का ऐलान किया था। इन लोगों के मोर्चा खोलने के कारण नगर प्रशासन विभाग को अपने पैर खींचने पड़े।
खबर के अनुसार बालको प्रबंधन ने अनेक पूर्व कर्मचारियों के रिटायरमेंट की काफी राशि रोक रखी है। अस्पताल की सुविधा भी नहीं दी है। बालको के एडमिन हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा की नियुक्ति के बाद पूर्व कर्मियों को आवास से निकालने का अभियान शुरू किया गया। उनके – बिजली, पानी कनेक्शन काट दिए गए। सिवरेज लाइन क्षतिगस्त कर दी गई। इसके बाद कर्मचारी परेशान थे। बालको मंडल के अनेक पदाधिकारी व एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल ने नगर प्रशासन कार्यालय पहुंच कर इस बारे में बातचीत की। इस पर भी बात नहीं बनी। बालकोनगर भाजपा ने 3 सितंबर को बालकोनगर टाउनशिप ऑफिस में तालाबंदी करने का निर्णय लिया। जिससे हरकत हुई। अब प्रबंधन ने कहा है कि पूर्व कर्मियों की सुविधाएं बहाल करने और बाकी राशि का भुगतान करने का काम होगा। 31 अक्टूबर तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी। इस मौके पर हितानंद अग्रवाल, दिलेन्द्र यादव, जयनंद राठौर, तरूण राठौर, सत्येन्द्र दुबे, साहसी नेत्री अर्चना रूणिझा सहित बालको के अधिकारी मौजूद थे।