
कोरिया बैकुंठपुर। गत दिवस शा.आ.क.उ.मा. वि. बैकुंठपुर के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के मार्गदर्शन व निर्देशन में रा से यो के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शाहिस्ता अंजुम अली के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम विद्यालय के आडिटोरियम में स्वयंसेवी छात्राओं एवम युवा संसद की टीम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता एवम शा.उ.मा.वि. नगर के वरिष्ठ व्याख्याता जितेन्द्र मिश्रा के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत पश्चात विवेकानंद जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु दिये गए मूलमंत्र संबंधी लक्ष्य गीत स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। युवाओं के भविष्य निर्माण में स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी के प्रेरक प्रसंग द्वारा सम्बंधित छात्राओं के मध्य भाषण, निबंध, पोस्टर, स्वच्छता एवं जागरूकता संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। साथ ही युवा संसद प्रभारी जिज्ञासा दुबे द्वारा विद्यालय की चयनित छात्राओं के माध्यम से युवा संसद के कार्यक्रम की पक्ष विपक्ष की तीखी नोकझोंक के साथ प्रस्तुति दी गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने विवेकानंद की जीवनी को उधृत करते कहा कि युवाओं में अपार शक्ति होती है और यदि उनके शक्ति का उपयोग सकारात्मक दिशा में किया जाय तो न केवल वे स्वयं अपने जीवन को सफल बनाते हैं बल्कि देश और समाज मे भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। अत:युवाओं को अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम, योग, प्रार्थना, ध्यान और साधना को शामिल अनिवार्य रूप से करने चाहिए। व्याख्याता जितेन्द्र मिश्रा ने युवाओं के लिए स्वामी के मूलमंत्र उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय इसे हर युवाओं को अपना मूलमंत्र बनाना चाहिए। कार्यक्रम में युवा संसद के सहायक प्रभारी अनुराधा सोनपाकर एवं स्वीटी मिश्रा ,आर एल गौतम, संजय यादव, विवेक कुमार पांडेय सहित सैकड़ों स्वयंसेवी व युवा संसद की छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शाहिस्ता अंजुम अली व आभार प्रदर्शन आर एल गौतम के द्वारा किया गया।