कोरबा। एसईसीएल की मुड़ापार काम्पलेक्स में एक दुकानदार द्वारा एसईसीएल की सरकारी जमीन को बेजाकब्जा कर पहले दुकान बनाया फिर उसका सौदा कर लाखों रूपये में बेच दिया गया। क्षेत्र के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने कंपनी के सीजीएम को शिकायत कर इसे तोड़े जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल इंडिया की अनुशंगी कंपनी एसईसीएल कोरबा प्रबंधन द्वारा मुड़ापार क्षेत्र में काम्पलेक्स बनाया गया है जिसमें से दुकान क्रमांक नया 04 मंगल सिंह के नाम पर आबंटित है। मंगल सिंह के द्वारा अपनी दुकान को किराये पर दिया गया है तथा उसके बाजू में एसईसीएल की रिक्त भूमि पर बेजाकब्जा करते हुए उस पर दुकान का निर्माण करा लिया गया है। इस दुकान को उसके द्वारा सौदाकर 11 लाख रूपये में किसी अन्य को बेच दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताते हुए सीजीएम को इसकी शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि चूंकि एसईसीएल की भूमि शासकीय भूमि है, उस पर कब्जा कर दुकान निर्मित करना गैर कानूनी कृत्य में आता है। इसलिए मांग है कि अवैध कब्जा कर दुकान बनाने व उसकी बिक्री करने वाले उपरोक्त व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को बेजाकब्जा से मुक्त कराते हुए तोड़ा जाये ताकि भविष्य में अन्य किसी व्यक्ति द्वारा एसईसीएल की भूमि पर बेजाकब्जा न कर सके तथा इस पर लगाम लगाया जा सके।