जांजगीर-चांपा। हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिस मीडियम स्कूल जांजगीर-चांपा (छ.ग) में भाई बहन के प्रेम का पावन पर्व हर्षेाल्लास के साथ मनाया गया जिसमे कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्राओ को अपने हाथ से राखी बनाने का कार्य दिया गया छात्राओ ने अपनी प्रतिभा के साथ-साथ एक से बढ़कर एक राखियो की प्रदर्षनी की साथ ही साथ विभिन्न स्थानो पर जा जाकर राखिया पहनाई जिसमे 11वीं वाहिनी भा/र. छ.ग.स. बल पुटपुरा के अजय दानमिंज (सहायक सैनानी), रणजीत तिग्गा (कंपनी कमांडर), पंकज साहू (प्रधान आरक्षक), दिनेष सिंह (प्लाटून कमांडर), लक्ष्मण यादव (प्रधान आरक्षक), जितेन्द्र यादव (आरक्षक) को छात्राओ ने राखी बांधकर उनसे आर्षीवाद लिया। व उप थाना नैला थाना जांजगीर जिला- जांजगीर-चांपा जहॉ पर छात्राओ ने एस.एच.ओ. के.के. सिन्दे एवं अन्य आरक्षक दलो को राखी बांधकर आर्षीवाद लिया इसके साथ साथ सिटी कोतवाली थाना जांजगीर-चांपा जिला- जांजगीर-चांपा मेंअषोक कुमार वैष्णव (टी.आई.), जितेन्द्र परिहार (हवलदार) एवं समस्त आरक्षक दलो को राखी बांधकर आर्षीवाद लिया। कार्यक्रम के दिषा -निर्देषक विद्यालय षिक्षा प्रबंधक श्री हर्षित गट्टानी ने छात्राओ को पूर्व निदेर्षित किया था जिसे रक्षा बंधन के एक दिवस पूर्व हमारे देष के सिपाहियो एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ भी पारिवारिक सद्भावना के साथ छात्राओ का जुड़ाव हो सके। इसके साथ ही विद्यालय में राष्ट्रीय खेल महोत्सव मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में नेषनल स्पोटर््स डे के दिन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को खो-खो खेल का आयोजन करवाया गया जिसमें कक्षा 9वी की प्रतिस्पर्धा कक्षा 10वीं से हुई जिसमें कक्षा 10वीं के छात्र विजयी रहे साथ ही साथ कक्षा 11वीं की प्रतिस्पर्धा कक्षा 12वी से हुई जिसमें कक्षा 11वीं के छात्र विजयी रहे बता दे कि मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिये 1928,1932,1936 में ओलंपिक खेला जिसमें भारत ने तीनो ही बार ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती को भारत में नेषनल स्पोटर््स डे के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय प्राचाय प्रवीण कुमार कुलदीप ने विद्यालय को संबोधित करते हुये कहा- यह भाई बहन का प्रेम है जिसे सभी को प्राथमिकता के साथ निभाना चाहिये हमारी संस्कृति में विविध त्यौहार मनाये जाते है जिसमे से भाई और बहन का प्रेम प्रकट करने के लिये रक्षा बंधन का त्यौहार है। विद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों से वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को हमारी संस्कृति से जोड़कर रखने का प्रयास निरंतर करता रहा हैं अंत में उन्होने विद्यालय के समस्त षिक्षक षिक्षिकाओं व छा़त्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारीगणो को षुभकामनाएं दी।