सक्ती। स्टेशनपारा वासियों के मार्ग अवरुद्ध किए जाने को लेकर राजस्व विभाग द्वारा मौका मुआयना किया गया, जिसमें रेलवे के अधिकारी व मोहल्लेवासी उपस्थित थे। सक्ती स्टेशन के पास रेलवे द्वारा अहाता निर्माण. कराए जाने की खबर से मोहल्ले वासी काफी परेशान हैं। अहाता निर्माण से स्टेशन पारा के लगभग 50 परिवार प्रभावित हो रहें हैं। अहाता बनने से 50 परिवारों का मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाएगा। जिसे • लेकर लोगों ने कलेक्टर से शिकायत • की थी, जिसके बाद तहसीलदार द्वारा जांच दल का गठन किया गया था। 13 अप्रैल को मौके पर पहुंच मोहल्ले वासियों के परेशानियों को देखते हुए मौका मुआयना किया गया। जिसमें यह बात सामने आई कि मोहल्ले वासी गत कई दशकों से उक्त भूमि से आवाजाही करते हैं। अगर अहाता निर्माण हुआ तो पूरी तरह से 50 परिवारों के लिए आवाजाही अवरुद्ध हो जाएगा। इस संबंध में दस्तावेज के आधार पर रेलवे जिस जमीन को अपना कह रही है वह शासकीय दस्तावेज के हिसाब से सड़क व धरसा दिख रहा है। ऐसी परिस्थिति में अहाता निर्माण नियम के विरुद्ध है, तहसीलदार द्वारा बनी जांच दल द्वारा पंचनामा बना लिया गया है। अब जांच दल द्वारा दिए गए दस्तावेजों के प्रमाण व मोहल्ले वासियों के लिए गए बयान से जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद तय होगा कि 50 परिवारों के लिए रास्ता मिलेगा या नहीं।