
लखनऊ। उज्जवला योजना की 1.86 करोड़ लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल मिलने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए 34634 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। दीपावली के बाद होली के त्योहार पर भी लाभार्थियों को एक सिलेंडर रिफिल निश्शुल्क दी जाएगी। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी।