
सीमा क्षेत्र के विवाद में उलझी पुलिस, सीएसपी ने किया इनकार
कोरबा। आरएसएस नगर स्थित राठौर कॉलोनी में शुक्रवार को शाम दो अज्ञात युवकों ने मकान किराए पर लेने का बहाना बनाकर एक युवक पर हमला कर दिया । ऊपर के हिस्से के मकान में कुछ चीजों को लूटने के बाद भी चलते बने। आसपास के लोगों को पीडि़त के जरिए मामले की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा क्षेत्र के विवाद को लेकर पुलिस की कार्रवाई में विलंब हुआ जबकि पुलिस के अधिकारी ने इस बात से इनकार किया। आरएसएस नगर में राठौर कॉलोनी नाम का एक इलाका है जहां पर यह घटना हुई। इस इलाके में निवासरत भगवती राठौर ने बताया कि उनके पास एक लडक़ा पहुंचा और अपने गले पर हमले किए जाने की जानकारी दी जिस पर उन्होंने अन्य लोगों को इस बारे में अवगत कराया। घटनाक्रम की खबर हुई तो आसपास में माहौल कुछ अलग था काफी संख्या में लोग मौजूद थे और पुलिस की गाडिय़ां भी यहां पर थी। रायपुर से लोटे सौरभ सिंह ने बताया कि मौके पर लूटपाट और हमले जैसी घटना की जानकारी मिली है। किन लोगों ने और क्यों घटना को अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं है।
स्थानीय पार्षद ए रहमान ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक पर हमला करने के साथ लूटपाट का मामला हुआ है। जहां पर घटना हुई वह किस क्षेत्र में आता है, इसे लेकर पुलिस उलझ गई और इस कारण से कार्रवाई में विलंब हुआ। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक में बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस यहां पहुंच गई थी और अभी भी है । फॉरेंसिक टीम भी यहां पहुंचने के साथ कार्रवाई में लगी है। सीमा क्षेत्र को लेकर ना तो कोई विवाद हुआ और ना ही कार्रवई में देरी हुई। कोरबा शहर क्षेत्र में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं और इसके चलते लोगों में कई प्रकार की चिंता बढ़ रही है। अपराध नियंत्रण को लेकर हर कोई कह रहा है कि अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।