अखनूर। बर्फबारी शुरू होते ही पाकिस्तान ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह सतर्क हैं। बीएसएफ ने सीमा के हर हिस्से में गश्त बढ़ा दी है और वाहनों से निगरानी के साथ-साथ उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर कड़ी चौकसी बरत रही है। हाल ही में बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस ऑपरेशन से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है। बीएसएफ के जवान 24 घंटे सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं, जिसमें वाटर पेट्रोलिंग भी शामिल है।