
कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा में पारिवारिक कारणों से उत्पन्न तनाव के बीच आखिरकार दंपत्ति हमेशा के लिए शांत हो गई। घर के कमरे में पति-पत्नी दोनों की लाश मिली, तो आसपास में हडक़म्प मच गई।। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे को घेराबंदी कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम का सहारा जांच पड़ताल के लिए लिया जा रहा है।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद को लेकर आसपास में रहने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि की। उस दौरान कमरे से जो आवाज आ रही थी, उससे लोग काफी भयभीत थे। उन्हें अंदेशा था कि कहीं इसके गंभीर नतीजे ना हो जाए, और आखिरकार हुआ भी ऐसा ही । बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि पति संतराम ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव खाट के पास फंदे से लटका मिला, जबकि पति का शव भी कमरे के अंदर पाया गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि बीती रात दंपत्ति के बीच झगड़ा काफी देर तक चलता रहा था। मृतक दंपत्ति के चार छोटे बच्चे हैं, जो हादसे के वक्त घर में ही मौजूद थे। घटना की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने कमरे को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आखिर क्या होगा बच्चों का
गांव में हुए घटनाक्रम के कारण संबंधित परिवार के चार बच्चों का जीवन अंधकार में पड़ता नजर आ रहा है। कारण यह है कि माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में बच्चों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने के लिए किस पक्ष के लोग तैयार होते हैं यह बाद में स्पष्ट होगा। ग्रामीण क्षेत्र में हुई घटना कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जिसके चलते कुछ ही देर में दंपति का जीवन दर्दनाक तरीके से समाप्त हो गया। जिले में इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो मनोवैज्ञानिकों के लिए विचारणीय हैं।