कोरबा। 52 हाथियों का झूण्ड कोरबा वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोरबा के कोरकोमा सर्किल पहुंच गया है। हाथियों के दल ने यहां के गेराव-बताती गांव में पहुंचते ही जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को मटियामेट कर दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा हाथियों के आने तथा फसल को तहस-नहस किये जाने की सूचना वन विभाग को दिये जाने पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये है और नुकसानी के आकंलन में जुट गये है। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के इस उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों का झूण्ड यहां उत्पात मचाने के बाद सुबह होने से पहले जंगल का रूख किया और वहां पर डेरा डालकर विश्राम करने लगा। जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे व मैदानी अमले के जरिये की जा रही है। हाथियों के मौजूदगी वाले गेराव-बताती व आस-पास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में हाथी क्षेत्र के जंगल में घुम रहा है। अत: उनसे दुरी बनाये रखे। उधर कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज के सेमरहा में हाथियों को उत्पात लगातार जारी है। क्षेत्र में 54 की संख्या में सक्रिय है। जिसमें बीती रात ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए वहां लगे धान फसल को मटियामेट कर दिया है। हाथियों का यह झुण्ड विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है और फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के निवासी परेशान है। इस बीच केंदई रेंज के उचलेंगा गांव में तालाब के पास एक लोनर हाथी को देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हडक़म्प मच गया है।