कोरबा। जिले के पसान तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम केंदई पण्डोपारा का ट्रांसफार्मर विगत दो माह से खराब पड़ा है। इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई है लेकिन उसके अधिकारी व कर्मचारी इसे सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे है। फलस्वरूप यहां के निवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। याद रहे यहां के अधिकांश निवासी पण्डो जनजाति के है। जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है। विशेष संरक्षित इस जनजाति के लोगों को सुविधाएं प्रदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता रहती है। लेकिन यहां उनकी उपेक्षा कर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक न करना बिजली विभाग की लापरवाही दर्शाता है। जिसके चलते पूरा गांव अंधेरे में समाया हुआ है। यहां निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र व उनका परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। उन्हें जंगली जानवरों तथा विशैले जीव-जंतुओं से खतरा बना हुआ है। जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे इस ध्यान दें और बंद पड़े ट्रांसफार्मर को सुधरवाकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को राहत प्रदान करें।