
कोरबा। कोरबा में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयासरत है। योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है।
इसी क्रम में वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्यालय प्रबंधन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टॉपर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि अवकाश के समय बच्चों को सुरक्षित रूप से सडक़ पार कराया जा सके। विद्यालय के ठीक सामने व्यस्त वीआईपी रोड स्थित है, जहां से भारी और हल्के वाहन लगातार गुजरते रहते हैं। अवकाश के समय बच्चों की भीड़ बढऩे से खतरा और बढ़ जाता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक अपनी निगरानी में व्यवस्था बनाए रखते हैं, फिर भी कुछ व्यावहारिक समस्याओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने विद्यालय प्राचार्य राजकुमार देवांगन से चर्चा की और कई सुरक्षा बिंदु नोट किए। स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन को स्टॉपर दिए गए हैं, ताकि अवकाश के दौरान इनका समुचित उपयोग किया जा सके। इससे दुर्घटनाओं की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। बताया गया कि इससे पहले भी सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय के सामने दो बिंदुओं पर जिगजैग स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे, हालांकि उनका लाभ सीमित रहा। याद रहे, इस रास्ते पर कुछ मौका पर गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं और इसकी बड़ी कीमत खास तौर पर रात्रि कल में आवागमन करने वालों को चुकानी पड़ी है। इसी के साथ दिन में भी रास्ता बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है इस वजह से भी जोखिम की आशंका बनी रहती है।