
कोरबा। भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत वूमेंस अस्मिता लीग 2025 का आयोजन कोरबा के डीदीएम स्कूल में किया गया। वाको इंडिया के तत्वाधान में यह आयोजन संपन्न हुआ। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 200 प्रतिभागी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को जोनल कंपटीशन में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने का मौका दिया जा रहा है। खेलो इंडिया इसी का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। वाको इंडिया की ओर से अस्मिता वुमेंस किक बॉक्सिंग लीग 2025 का आयोजन कोरबा नगर में किया गया। विभिन्न आयु वर्ग में विमेंस प्रतिभागियों में अपना प्रदर्शन किया। महापौर संजू देवी राजपूत खास तौर पर इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शामिल हुई । खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को अतिथियों ने सराहा। विद्यालय की एक छात्रा ने अपनी संस्था में हो रहे इस आयोजन को लेकर कहा की खिलाडिय़ों को पहचान देने में यह प्रतियोगिता सहायक साबित होगी। वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने खेलो इंडिया के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों और खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तरासने संबंधित प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां से चयनित खिलाडिय़ों के लिए आगे भी अच्छे अवसर होंगे। प्रतियोगिता के समापन पर विभिन्न वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को आयोजक संगठन और संस्था के पदाधिकारी के द्वारा मेडल प्रदान किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।