नई दिल्ली। मिस्र के शर्म अल शेख में आज गाजा समेत पश्चिमी एशिया में शांति के उद्देश्य से पीस समिट (Peace Summit) का आयोजन किया गया है। इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (President Donald Trump) सहित 20 देश से ज्यादा के नेता शामिल हो रहे हैं। भारत की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) इस समिट में भाग लेंगे। ट्रंप की इस पीस डील को लेकर इजरायल (Israel) ने सहमति जताई है लेकिन हमास (Hamas) अभी भी कुछ बिंदुओं को लेकर असहमत है। हमास, गजा की सत्ता छोड़ने को तो तैयार है लेकिन हथियार छोड़ने का उसने विरोध किया है।

इजरायली बंधकों को रिहा करेगा हमास

मिस्र में आयोजित का जा रही इस पीस डील में हमास सोमवार दोपहर तक 20 जीवित इजरायली बंधकों (Israeli hostages) को रिहा कर देगा, हालांकि 28 बंधकों के शवों की वापसी में कुछ देर हो सकती है और इसके बदले में इजरायल करीब 2000 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

पीस डील को लेकर ट्रंप बेहद उत्साहित

इस पीस डीस के लेकर अगर सबसे ज्यादा कोई उत्साहित है, तो वह हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुश्नर और विशेष दूत स्टीव विटकाफ को इजरायल भेजा है। विटकाफ ने शांति योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने गाज का दौरा कर वहां के हालातों को देखा था।