पीलीभीत, १४ अप्रैल ।
श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गई और पांच श्रद्धालु घायल हो गए।हादसा सोमवार सुबह शाहजहांपुर की सीमा के पास हुआ। शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव पुरैना निवासी अमित कुमार, अपनी मां ऊषा देवी, पत्नी नीतू, बेटी अनामिका, जिला हरदोई के थाना माधवगंज निवासी सुमनलता सहित छह लोग कार में सवार होकर उत्तराखंड में स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन करने गए थे, जो घर लौट रहे थे। चालक अमित कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे कार पुलिया से टकराने के बाद पलट गई। कार में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने कार से सभी लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान महिला ऊषा देवी की मृत्यु हो। अन्य घायलों को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर स्थानीय बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।