
कोरबा। यात्रियों को सेवा देने के लिए ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नियम तय करते हुए व्यवस्था बनाई है और हर हाल में इसका परिपालन करने को कहा है। निर्दिष्ट व्यवस्था से परे जाकर गुड्स कैरियर में यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य करना जोखिम भरा हो सकता है। कोरबा में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे मामलों को लेकर कार्रवाई शुरू की है।
पिकअप और ऐसे ही अन्य वाहन जिनका उपयोग मूल रूप से समान परिवहन के रूप में किया जाता है, इन पर विशेष नजर रखी जा रही है और नियमों के तहत कारवाई की जा रही है। विभिन्न चेकप्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ऐसे वाहनों पर जुर्माना किया। ऐसे वाहनों का उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किया जाना पाया गया। कई बार इसी चक्कर में दुर्घटना हो चुकी है और पब्लिक को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि हर हाल में सडक़ दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने के लिए हम कोशिश करेंगे और जो भी नियम की बेकद्री करेगा उस पर एक्शन होगा ही। याद रहे, पिछले वर्ष कवर्धा क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा की मौत हो गई जो गुड्स करियर्स में सवार थे और पहाड़ी के रास्ते पर नियंत्रण बिगडऩे से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके बाद पूरे प्रदेश भर में पुलिस ने अभियान चलाया और ताबड़तोड़ कार्रवाई की।