नक्सलबाड़ी, 01 अप्रैल ।
बंगाल-बिहार सीमा से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी स्थित एक पूजा स्थल में मांस फेंके जाने के बाद तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करते हुए टायर जलाकर करीब चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही दार्जिलिंग जिले की ग्रामीण एसडीपीओ नेहा जैन और खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत बिश्वास भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंदिर को साफ कराया गया और सुरक्षा बल को तैनात किया है। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक सडक़ जाम रखा, जिससे चक्करमारी रोड पर यातायात ठप हो गया। पुलिस के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। अंतत: पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके जवाब में ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कुछ लोगों ने पथराव किया। इसमें हमारे वाहनों को नुकसान पहुंचा है। कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है। घटना में शामिल 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है।