नई दिल्ली 16 अप्रैल। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने मॉडल टाउन में रहने वाले एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से दो लाख रुपये रिश्वत लेते मॉडल टाउन थाने में तैनात एएसआई सुदेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पहले उत्तर-पश्चिम जिले में ही स्पेशल स्टाफ के प्रभारी रह चुके हैं। अपने घर का मरम्मत कार्य कराने पर उनके बीट में तैनात एएसआई ने आठ लाख रिश्वत की मांग की थी। जिले के आला अधिकारी तक बात पहुंचने पर रिश्वत की रकम घटाकर आधी यानी चार लाख कर दी गई थी। उसकी पहली किश्त दो लाख देने से पहले सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने विजिलेंस यूनिट में शिकायत कर दी थी। घटना के बाद मॉडल टाउन थाने के एसएचओ पवन मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है। डीसीपी विजिलेंस का कहना है कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को जारी रखते हुए मॉडल टाउन थाने के एएसआई सुदेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।