
कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित वेस्ट एमटी चौक के समीप गरुड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी के कोयला परिवहन वाहन की तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। ढलान पर नियंत्रण खोने के बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सनुप तिग्गा (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जयपुर का निवासी था और वर्तमान में झाबर बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। वह गरुड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए रोड सेल वाहन चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन तेज गति से ढलान पर उतर रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। स्थिति भांपते हुए चालक ने जान बचाने की कोशिश में वाहन से छलांग लगा दी, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन आगे जाकर कोयले के ढेर से टकराकर रुका। हादसे की जानकारी मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई।