
डॉक्टर की सलाह, नमी का रखें ख्याल
कोरबा। तापमान बढऩे के साथ ही लोगों को आंखों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा में फिलहाल ऐसी शिकायतें लगातार आ रही है कि लोगों को आंखों से संबंधित समस्या है। ऐसे लोग कम खर्च पर उपचार करने स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है और अगर उनकी जेब मजबूत है तो वह निजी क्लीनिक भी पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण आंखों में जलन, खुजली और सूजन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। नेत्र विशेषज्ञ ने बताया कि धूल और प्रदूषण भी इन समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें। उन्होंने सलाह दी कि आंखों में नमी बनाए रखने के लिए उन्हें दिन में कई बार साफ पानी से धोना चाहिए।
यदि किसी को आंखों से जुड़ी समस्या हो रही हो तो वह नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकता है। सभी सरकारी अस्पतालों में आंखों की जांच और इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध है।स्वास्थ्य विभाग ने कोरबा जिले के लोगों से अपील की कि अगर गर्मी के इस मौसम में आंखों से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो स्वयं इलाज करने के बजाय विशेषज्ञ से सलाह लें और उचित इलाज करवाएं, क्योंकि आपकी आंखें बेहद कीमती है।