
महापौर संजू देवी ने की उपस्थिति दर्ज
कोरबा । कोरबा अंचल के सीएसईबी सीनियर क्लब, कोरबा में छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित शरदोत्सव एवं सम्मान सम्मेलन बड़े ही हर्ष और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में नगर निगम कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रहीं, जिन्होंने समाज के विभिन्न पहलुओं में योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम और श्रीकृष्ण-राधा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ। इस अवसर पर सरयूपारीण संस्कृति और विरासत पर आधारित पुस्तक ‘सरजू द्विज’ का विमोचन भी किया गया।
उक्त आयोजित सम्मेलन में समाज के कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव शरदचंद बेहार रहे। उनके साथ ही मंच पर अशोक तिवारी, सत्यदेव शर्मा, राकेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, कमल नारायण शर्मा, प्रदीप शुक्ला, अजय पांडे सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सामाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण, युवाओं का मार्गदर्शन और समाज के उत्थान जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। साथ ही समाज के विशिष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिससे सभी उपस्थितजन भावविभोर हो उठे।