कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र की सडक़ बेशक लोगों के और वाहनों के चलने के लिए हैं, ऐसा हर कोई मानता है। लेकिन क्या सडक़ों पर कबाड़ की ठुकाई पिटाई करने के साथ नया लुक दिया जा सकता है। निश्चित रूप से इसका उत्तर ना ही होगा। लेकिन कोरबा के राताखार बायपास रोड पर ऐसा हो रहा है। इस तरह के कारनामों को करने वालों को अंदाज ऐसा है मानो सडक़ उस्की जागीर हो। कोरबा के राताखर बायपास रोड पर अवैध रूप से कबॉडी के द्वारा की जा रही कोशिशें को देखकर ऐसा लगता है मानो एक्शन लेने वाली एजेंसी खामोश है। खबर के मुताबिक सडक़ के किनारे कबाड़ी का यह अड्डा संचालित हो रहा है। अब तक तक केवल यही हो रहा था लेकिन अब नई खबर यह है कि उसके द्वारा स्क्रैप को सडक़ पर रखने के साथ इसकी ठुकाई पिटाई की जा रही है। ऐसा करने से सडक़ की मजबूती पर असर हो रहा है और इस वजह से लोग सवाल खड़े कर रहे हैं की किसकी अनुमति से यह सब हो रहा है।
प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने हाल में ही मिलकर झगरहा और अमराइयाँ बायपास इलाके में संचालित ऐसे दो कबाड़ के ठिकानों पर कार्रवाई की। सडक़ को घेर कर इनके द्वारा व्यवसाय चलाए जा रहा था और सरकारी जमीन को भी कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। व्यवसाय के तौर तरीके के कारण आवागमन में समस्याएं पैदा हो रही थी और आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया था इसके बाद प्रशासन ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की इसके माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई थी जो कुछ भी अवैध तरीके से संचालित होगा, उस पर कार्रवाई होगी।