कोरबा। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद आदर्श नगर कुसमुंडा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाना, शिक्षण कार्य की समीक्षा करना तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षकों द्वारा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों और परीक्षा परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा नवीन शिक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने, पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में भी विचार किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों में सुधार होगा। बैठक का समापन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प के साथ किया गया।