श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक की श्रीहनुमान की आराधना
कोरबा । कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर बजरंगबली का स्मरण किया और आशीर्वाद प्राप्त कर भोग-प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बालको क्षेत्र में प्रमुख रूप से आजाद नगर हनुमान मंदिर, रिंग रोड रिसदा चौक हनुमान मंदिर, सेक्टर 5 हनुमान मंदिर, बालको राम मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम सहित भोग-वितरण किया गया। बालको क्षेत्र सहित पुरे जिले में पूरे दिन भक्तिमय वातावरण बना रहा, मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने पवनपुत्र से सुख-समृद्धि, बल और भक्ति की कामना करी। बालको क्षेत्र में हुए उक्त आयोजन में बालको क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व पार्षद सह पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद लोकेश्वर चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमित तिवारी, जय राठौर, मनोज भारिया सहित संजय साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी लोगो ने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर श्रीहनुमान की आराधना में भाग ले समाज को सेवा और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।