
कर्नाटक। मंगलुरु में भीड़ ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप लगाते हुए एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक घटना बीते रविवार की है जब एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने पर भीड़ उग्र हो गई और शख्स पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर को यहां एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें दस टीमें और 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना करीब 3 बजे की है। शुरुआत में पीड़ित और सचिन नाम के एक शख्स हाथापाई शुरू हो गई। जल्द ही लोगों ने पीड़ित को घेर लिया और उसपर लाठियों से वार करने लगे। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि कुछ लोग पीड़ित को लगातार पीटते रहे।