कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तीन दिवसीय स्टेट लेवल गेम्स कंपटीशन का आयोजन कोरबा के सीएसईबी खेल मैदान में 12 अक्टूबर से किया जा रहा है। वाटर पोलो सहित कई गेम्स यहां पर संपन्न होंगे। प्रदेश के पांच डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जिलों के खिलाड़ी इन खेलों में अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि अंडर 17 -19 ऐज कैटेगरी में बालक -बालिका की क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता इस गेम्स के अंतर्गत होना है। इसके अलावा तीरंदाजी, को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाडिय़ों के साथ ऑफिशियल की उपस्थिति यहां पर होगी। इनके लिए आसपास के क्षेत्र में व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने बताया कि प्रशासन के स्तर पर तैयारी का प्रबंध कराया गया है और अधिकारियों ने आवश्यक रूप से निरीक्षण भी किया है।