कोरबा । कोरबा जिले में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई बिंझरा, ब्लॉक पोंडी-उपरोड़ा के तत्वावधान में एक सामाजिक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता, एड्स जागरूकता और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर की स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ भविष्य का संदेश दिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और समाज को इसके प्रति प्रेरित करना था।
इसके बाद एड्स जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर एकता और संवेदनशीलता का प्रतीक प्रस्तुत किया। मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि एड्स से डरने की नहीं, बल्कि इससे जागरूक रहने की जरूरत है। स्वयंसेवकों ने जानकारी ही बचाव है का नारा देकर आमजनों को एड्स से जुड़ी भ्रांतियों से मुक्त रहने का आह्वान किया। साथ ही साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकार, ऑनलाइन ठगी के तरीके और सतर्क रहने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत करना था।कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने समाजसेवा की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपस्थित शिक्षकगण और ग्रामीण जनों ने भी इस आयोजन की सराहना करी। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में स्वच्छता, जागरूकता और सुरक्षा के संदेश को घर-घर तक पहुँचाएंगे।