कोरबा। राजपूत क्षत्रिय समाज जिला कोरबा द्वारा 29 मई को वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके शौर्य गाथा को याद किया जाएगा। कार्यक्रम इस दिन प्रात: 9.30 बजे बुधवारी में राम-जानकी मंदिर के निकट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगा। तत्पश्चात् अपराह्न 3 बजे पुराना बस स्टैंड कोरबा से कार एवं बाइक रैली निकाली जाएगी जो रेलवे फाटक, सुनालिया पुल, टीपी नगर, बुधवारी जैन मंदिर चौक, महाराणा प्रताप चौक एवं घंटाघर चौक होते हुए सुभाष चौक निहारिका पहुंचेगी। जहां समाज की ओर से सायं 6 बजे आयोजित शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा घंटाघर होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी जहां भव्य लाइटिंग एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर प्रताप भवन के प्रांगण में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम की व्यापक तैयारी समाज के द्वारा की जा रही है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह ने सभी स्वजातीय बंधुओं एवं युवा साथियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।