रन फॉर डीएवी में उत्साहित दिखे विद्यार्थी
कोरबा। डी.ए.वी.कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर गांधी व शास्त्री जयंती के परिप्रेक्ष्य में डी.ए.वी.गेवरा में रविवार को रन फॉर डी.ए. वी.कार्यक्रम किया गया । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता इसका उद्देश्य था।
मैराथन में कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के लगभग 200 प्रतिभागियों और विद्यालय के 30 से अधिक कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। में शुरुआत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा और विद्यालय के प्राचार्य टी.प्रभाकर राव सर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतिभागियों ने 2 किलोमीटर मैराथन दौडक़र शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
प्रतिभागियों की सहायता के लिए तय मार्ग पर सुविधा दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच अनुशासन, दृढ़ता एवं टीम वर्क नजर आया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।