
तरनतारन, १० अप्रैल ।
खडूर साहिब हलके के गांव कोट मोहम्मद खां में बुधवार रात लगभग पौने दस बजे विवाद सुलझाने गए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की रिवाल्वर छीनकर उसी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एएसआई जसबीर सिंह को भी गंभीर चोटें आईं, उनकी बाजू टूट गई। हैरानी की बात है कि यह सब डीएसपी अतुल सोनी और एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल की मौजूदगी में हुआ। आरोपित फरार हो गए। देर रात डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने मौके पर पहुंचे।आम आदमी पार्टी समर्थित सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव के ही अर्शदीप सिंह के साथ पिछले दस दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई है। सरपंच कुलदीप और अन्य के खिलाफ दूसरे पक्ष ने शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार सुबह 11 बजे दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हुई। शाम चार बजे विवाद सुलझाने के लिए समय तय किया गया, लेकिन सरपंच गुट ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। दूसरे पक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत की। थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई जसबीर सिंह और पुलिस पार्टी रात साढ़े आठ बजे गांव के लिए रवाना हुई। लगभग 9.35 बजे जब सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने विवाद सुलझाने के लिए सरपंच गुट को पीछे हटने के लिए कहा, तो आरोपितों ने उनकी रिवाल्वर छीनकर उन पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली लगने से सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआई जसबीर सिंह को भी पीट-पीटकर उनकी बाजू तोड़ दी गई। सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआइ जसबीर सिंह को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चरणजीत सिंहको मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान उपस्थित रहे डीएसपी अतुल सोनी व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल गोलियों की आवाज सुनकर पीछे हट गए।रात 11.30 बजे डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने मौके पर पहुंचकर एसएसपी अभिमन्यु राणा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में जांच होगी। सरपंच कुलदीप सिंह सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।