नईदिल्ली, १० अप्रैल ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। वह एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की बड़ी सफलता है। राणा के जल्द ही अमेरिका से भारत आने की उम्मीद है, क्योंकि उस देश के सुप्रीम कोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ उसकी अर्जी खारिज कर दी है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि और लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कटघरे में लाना है। उन्होंने कहा कि उसे यहां लाया जाएगा और उसे सजा दी जाएगी। यह मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। राणा ने अमेरिका में उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है और उसे जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है।अमित शाह ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले के समय सत्ता में बैठे लोग राणा को मुकदमे का सामना करने के लिए भारत नहीं ला सके। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य आरोपी था जिसमें 166 लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार की एक बहु-एजेंसी टीम उसे भारत में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में है। सूत्रों ने बताया कि राणा को दिल्ली लाए जाने की उम्मीद है, जहां वह शुरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में रहेगा, जो कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेगी। मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा कभी भी भारत पहुंच सकता है। भारत में प्रत्यर्पण रोकने के सभी कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने राणा को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। भारत में पहुंचते ही राणा को मुंबई हमले की जांच कर रही एनआईए अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी। लेकिन इसके साथ ही खुफिया ब्यूरो और रिसर्च एंड एनलाइसिस विंग (रॉ) भी राणा से पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है।उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, भारत में कुछ और आतंकी हमलों में राणा की भूमिका के सबूत मिले हैं। इन मामलों में राणा के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
इसके साथ ही एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में भी नई एफआईआर दर्ज करने पर विचार कर रही है।