नई दिल्ली 12 अक्टूबर। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त गया। हंटिंगटन स्ट्रीट के चौराहे के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर टेकअप के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें दो हेलिकॉप्टर सवार और तीन सडक़ पर मौजूद व्यक्ति शामिल हैं। यह हादसा स्थानीय समयानुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे कैलिफोर्निया के हंटिंगटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के पास हुआ। हादसे के वक्त दो लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। जबकि तीन लोग नीचे थे। जो हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए। हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।