
कोरबा। भाजपा के द्वारा स्थापना दिवस पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए। रजगामार मेें आयोजित स्म्मेलन में उरगा कुदमुरा व गढ़उपरोड़ा में कार्यकर्ता शामिल हुए है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पूव मंत्री ननकी राम कंवर जिला पंचायत सदस्य रेणूका राठिया,डा. राजीव सिंह, बृज मोती राठिया, बृज लाल राठिया,हरिशंकर यादव , सुषमिता अंनत, किशन साव ने संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने मेें धनजंय चौहान कन्हैया राठौर, अजय अग्रवाल, ओम साहू, प्रकाश यादव, मनोज कर्ष रोहित सोनवानी ने सहयोग प्रदान किया आज जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव व भिलाई बाजार नगर मंडल के अध्यक्ष दिनेश राठौर के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत छीनपुर रलिया में ग्रामीणोंं से मुलाकात की।