
कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियां सुर्खिया बनने और जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश के खिलाफ लगातार शिकायत के बाद संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ द्वारा आज एक्शन लिया गया है। दोपहर में महिला एवं बाल विकास के संचालक पदुम सिंह एल्मा के हस्ताक्षर से आदेश पत्र जारी हुआ जिसमें रेणु प्रकाश को नवीन पदस्थापना स्थल कोण्डागांव में कार्यभार ग्रहण करने के लिए एकतरफा भारमुक्त किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार गजेंद्र सिंह देव को दिया गया है। शासन की कार्यवाही के बाद लंबे समय से दबाव में काम कर रहे विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।