
0 रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर भाई और मॉं की जान पर खतरा बताया
कोरबा। किराए के लिए मकान देखने के बहाने से घर में घुसे दो अज्ञात लोगों के द्वारा ब्लेड से किए गए हमले में घायल युवक के साथ 48 घंटा के भीतर दूसरी बार मारपीट कर हमला किया गया।
पिछले दिनों किए गए हमले से जख्मी युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे छुट्टी दे दी गई। युवक अपने घर आ गया था। वह आज सुबह करीब 9-10 बजे के मध्य पैदल ही घर से निकल कर कॉलोनी के मंदिर में दर्शन करने हर दिन की तरह गया था। दर्शन कर लौट रहा था कि मंदिर के बगल वाली गली की पक्की सड़क पर एक चार पहिया वाहन में पहुंचे 7-8 लोगों ने उसे रास्ते से उठाया और गाड़ी में बिठाकर थोड़ी दूर ले गए। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए कथित तौर पर चाकू से भी हमला किया गया। मारपीट करने वाले उसे दर्ज रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए कह रहे थे कि अगर रिपोर्ट वापस नहीं ली गई तो उसके भाई और मां को भी मार दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां कचरा बिनने वाली कुछ महिलाओं के पहुंच जाने से हमलावर उसे यूं ही छोड़कर भाग निकले। जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके देवेश के रूप में पहचानते ही सूचना परिजन को दी गई। देवेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ही मामले में आरोपी अभी तक गिरफ़्त से दूर हैं। घटना के बाद से जहां परिजन भयभीत हैं वहीं स्थानीय लोगों में भी दहशत मिश्रित नाराजगी देखी जा रही है।
0 10 अक्टूबर को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि सौरभ सिंह पिता स्व. विजय सिंह 38 वर्ष पता- रवि शंकर शुक्ल नगर मकान नं. 243/17/E राठौर स्ट्रीट में संतोष राठौर के मकान में किराये में रहता है और दीपका में एसीबी लिमिटेड रतिजा वाशरी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
बता दें कि दो दिन पहले 10 अक्टूबर को सौरभ सिंह अपनी मॉं का ईलाज कराने के लिये रायपुर गया था। छोटा भाई देवेश सिंह घर पर अकेला था। रायपुर से लौटने पर पड़ोसियों से पता चला कि देवेश पर हमला हुआ है। शाम लगभग 4 बजे दो अज्ञात व्यक्ति फर्स्ट फलोर का किराये का मकान दिखाने के लिए चाबी की मांग किये। जैसे ही देवेश चाबी लेने के लिये घर अंदर गया, तभी पीछे से एक व्यक्ति घर के अंदर घुसकर भाई से मारपीट कर गर्दन पर वार किया और दराज में रखे नगद 4000रुपये को एवं भाई से अलमारी की चाबी को लेकर अंदर कमरे का अलमारी को खोलकर दराज व लॉकर से मॉं का एक पुराना सोने की कंगन, कान का बाली और चांदी का गिलास कीमती लगभग 40,000 रुपए को लूटकर ले गये।
मोहल्ले के लोग बताये कि भाई को किसी तरह बाहर निकाल कर मन्नु राठौर, त्रिपाठी को घटना के बारे मे बताया,फिर ईलाज कराने जिला अस्पताल लेकर गये। मामले में सौरभ सिंह की रिपोर्ट पर दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 3(5), 309(6), 333-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना जारी है कि आज दूसरी बार हमला हो गया।